प्रयागराज, मई 25 -- महापौर और पार्षदों के दो साल का कार्यकाल सोमवार को पूरा हो रहा है। खास दिन पर नगर निगम में भव्य आयोजन किया जाएगा। नगर निगम के तुलसी पार्क में आयोजित समारोह का नाम 'दो साल बेमिसाल दिया है। शाम चार बजे से आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 'दो साल बेमिसाल पुस्तिका का विमोचन करेंगे। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने बताया कि दो साल के कार्यकाल में नगर निगम ने शिवालय पार्क बनाया। भगवान ब्रह्मा, महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा लगाई। खेलो प्रयागराज का आयोजन किया। साहित्य तीर्थ स्थल का निर्माण आदि का काम कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...