नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- आईपीएल के संस्थापक और घोटाले के आरोपी ललित मोदी ने भारत सरकार से माफी मांगी है। बीते दिनों उन्होंने लंदन की एक पार्टी का वीडियो शेयर किया था जिसमें वह किंगफिशर एयरलाइंस को दिए गए ऋणों के संबंध में धोखाधड़ी और धनशोधन के आरोपों में वॉन्डेट विजय माल्या के साथ दिखाई दे रहे थे। वीडियो में उन्होंने खुद ही दोनों की जोड़ी को सबसे बड़ा भगोड़ा बताया था। अब ललित मोदी ने जो माफीनामा एक्स पर पोस्ट किया है उसने किसी वजह के जिक्र नहीं किया है। हालांकि माना जा रहा है कि इसी वीडियो के संबंध में उन्होंने माफी मांगी है। ललित मोदी ने कहा, अगर मेरी बातों से किसी को दुख पहुंचा है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। खास तौर पर भारत सरकार से माफी मांगता हूं क्योंकि सरकार के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है। उन्होंने कहा, मैं उद्देश्य वीडियो...