नैनीताल, जून 5 -- नैनीताल, संवाददाता। शहर के कूड़े को एकत्र करने वाली कंपनी को नगर पालिका दो महीने से भुगतान नहीं कर सकी है। ऐसे में कंपनी के अधीन काम करने वाले सफाईकर्मियों समेत 85 कर्मचारियों को आर्थिक दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। पालिका पर करीब 18 लाख रुपये की देनदारी है। इससे पहले नगर पालिका घर-घर से कूड़ा एकत्र कर खुद उसका निस्तारण करती थी, लेकिन हाल ही में एक कंपनी से अनुबंध कर कूड़ा संग्रह उसे सौंप दिया गया है। लेकिन पालिका अप्रैल और मई का भुगतान नहीं कर सकी है। ठेकेदार राजन गांधी ने बताया कि नगर पालिका की ओर से अभी तक कंपनी को भुगतान नहीं किया गया है। बताया कि शहर से प्रतिदिन 30 से 35 टन कूड़ा उठाया जाता है। जिसके लिए पालिका की ओर से 16 वाहन दिए गए हैं। कंपनी ने दो से तीन निजी डंपर भी लगाए हैं। बताया कि सफाईकर्मी और ड्राइवर सहित ...