अल्मोड़ा, नवम्बर 30 -- अयोध्या में बाबरी ढांचे को गिराए जाने की बरसी पर विश्व हिंदू परिषद दो दिसम्बर को कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा। रविवार को विहिप नेताओं ने प्रेस वार्ता की। बताया कि दो दिसंबर को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल गीता जयंती को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। बताया कि इस बार भी संगठन प्रदेशभर में शौर्य संचलन और यात्राएं निकालेगा। अल्मोड़ा में बाइक रैली निकाली जाएगी। जो चौघानपाटा से शुरू होगी। यहां से जाखनदेवी, धार की तुनि, एनटीडी, धारानौला, राजपुरा, करबला, खत्याड़ी, जलाल बैंड, भैरव मंदिर तक रहेगी। यहां सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा। यहां जिला मंत्री एडवोकेट विजय सिराड़ी, जिलाध्यक्ष डॉ गोपाल नयाल, राजेन्द्र कनवाल, गौ रक्षा प्रमुख कुंदन सतवाल, महेंद्र जोशी, अनूप साह, राजीव गुरु...