गिरडीह, जुलाई 22 -- बेंगाबाद। पीएचईडी विभाग के सहायक अभियंता मनीष कुमार ने कहा कि बेंगाबाद में बंद जलापूर्ति योजना को दो-तीन दिनों के भीतर चालू कर दिया जाएगा। इसके अलावा मोतीलेदा का प्रोजेक्ट बड़ा होने के कारण इस योजना को चालू कराने के लिए रज्य स्तर से टेंडर की प्रक्रिया की जाएगी। लुप्पी की पेयजलापूर्ति योजना ग्राम जल स्वच्छता समिति हैंड ओवर कर चलाएगी तो ठीक है अन्यथा गिरिडीह उपायुक्त के द्वारा योजना को चालू कराने के लिए टेंडर की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जिला में आयोजित ग्राम जल स्वच्छता समिति की बैठक में उपायुक्त को इस बात से भी अवगत करा दिया गया है। इस बीच ग्राम स्वच्छता जल समिति को जलकर वसूली कर पैसा जमा करने की बात कही गई है। ताकि लुप्पी ग्रामीण जलापूर्ति योजना का मेंटेन बेहतर तरीका से किया जा सके। बेंगाबाद के बंद पड़ी पेय जलापूर्ति योज...