नई दिल्ली, जुलाई 4 -- टीवी और बॉलीवुड के फेमस एक्टर राम कपूर आज अपनी फिटनेस और ट्रांसफॉर्मेशन के लिए चर्चा में हैं, लेकिन दो साल पहले उनकी जिंदगी एकदम अलग थी। राम कपूर ने खुद खुलासा किया है कि एक वक्त था जब उनका वजन 140 किलो तक पहुंच गया था और वे दिन में तीन बार इंसुलिन के इंजेक्शन लेते थे। डॉक्टर ने उन्हें साफ-साफ चेतावनी दी थी कि "अगर ऐसा ही चलता रहा तो तू मर जाएगा।" इस एक स्टेटमेंट ने राम कपूर की सोच और जिंदगी दोनों बदल दीं। राम कपूर ने भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में बताया कि जब वे स्कॉटलैंड में 'नीयत' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब उनकी हालत बहुत खराब थी। शुगर लेवल बहुत हाई था, स्ट्रोक का खतरा सिर पर था और डॉक्टर ने उन्हें Ozempic या Monjaro जैसी दवाएं शुरू करने की सलाह दी थी। लेकिन राम कपूर ने ठान लिया था कि वे ...