फतेहपुर, अक्टूबर 10 -- फतेहपुर। आम महिलाओं की भांति ही महिला अफसरों में भी करवाचौथ के विशेष त्योहार को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अफसर महिलाएं जहां दिन भर व्रत रखकर ड्यूटी को अंजाम देने की तैयारियां कर रही हैं वहीं शाम को सोलह श्रंगार कर अपना धर्म भी निभाने से पीछे नहीं हैं। सुबह से निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु के साथ ही परिवार की सुख व समृद्धि को रखे जाने वाले व्रत को लेकर महिला अफसर इस दोहरी जिम्मेंदारी को बखूबी निर्वहन करने की तैयारी कर रही हैं। ऐसी ही कुछ महिला अफसरों से 'हिन्दुस्तान बातचीत की। पेश हैं बातचीत के कुछ प्रमुख अंश........... शासन द्वारा जो जिम्मेंदारी अफसर होने के नाते दी गई है उसका पूरा किया जाना उनका फर्ज है। साथ ही परिवार की सुख समृद्धि के साथ पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखना भी उनकी जिम्मेंदारी है। दरअ...