नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- करण जौहर की चर्चित फिल्म 'दोस्ताना 2' को लेकर बड़ी खबर सामने आई। पहले इस प्रोजेक्ट में कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर और लक्ष्य लालवानी को कास्ट किया गया था, लेकिन विवादों के बाद कार्तिक को फिल्म से बाहर कर दिया गया। अब उनकी जगह दूसरे एक्टर को लिया गया है। कौन? आइए बताते हैं। नेशनल अवॉर्ड विनर विक्रांत मैसी ने कार्तिक आर्यन को रिप्लेस किया है। विक्रांत ने खुद इस बात की पुष्टि की है। दिलचस्प बात यह होगी कि यह उनकी पहली धर्मा प्रोडक्शन फिल्म होगी। विक्रांत के साथ लक्ष्य भी फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। हालांकि, फिल्म की लीड एक्ट्रेस कौन होंगी, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। विक्रांत का कहना है कि इस राज से करण जौहर खुद पर्दा उठाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, 'दोस्ताना 2' की शूटिंग यूरोप में होगी और इसमें विक्रांत का ...