नई दिल्ली, अगस्त 29 -- इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने एक अश्लील वेबसाइट पर उनके और दूसरी महिलाओं की फर्जी तस्वीरें पोस्ट करने पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने इसे घिनौना बताया और दोषियों को सख्त सजा देने की बात कही। उनकी बहन अरियाना, विपक्षी नेता एली श्लेन, मशहूर हस्ती कियारा फेर्रानी और यूरोपीय संघ की सांसद एलेसांद्रा मोरेटी की तस्वीरें भी इस वेबसाइट पर मिलीं, जिसका नाम फिका है। इस प्लेटफॉर्म के 7 लाख से ज्यादा यूजर्स थे, लेकिन गुरुवार को इसके मैनेजर्स ने इसे बंद कर दिया क्योंकि लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे थे। यह भी पढ़ें- कमला हैरिस की सीक्रेट सर्विस सुरक्षा ली गई वापस, ट्रंप ने क्यों लिया यह फैसला इस वेबसाइट का नाम इतालवी में एक अश्लील शब्द से लिया गया है। कई महिलाओं ने इसकी शिकायत की, फिर भी ये साइट खुलेआम चल रही थी। इन महिल...