कौशाम्बी, अगस्त 9 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिले के चायल क्षेत्र के किसानों ने इतिहास रच दिया है। यहां की जमीन पर उगाई गई भिंडी और करेला अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पहचान बना चुके हैं। पहली बार जिले की ये सब्जियां दुबई निर्यात की गई हैं, जो न सिर्फ जिले बल्कि प्रदेश और देश के लिए गर्व की बात है। यह उपलब्धि बताती है कि कौशाम्बी की उपज अब वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार है। जिले में औद्यानिक व सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए डीएम मधुसूदन हुल्गी व जिला उद्यान अधिकारी अवधेश मिश्र द्वारा समय-समय पर किसानों को न केवल योजनाओं से लाभान्वित कराया जाता है बल्कि उन्हें ऐसी खेती के लिए प्रशिक्षित भी कराया जाता है। इसका असर अब जिले में साफ दिखने लगा है। किसान उत्पादक संगठन एवं औद्यानिक विपणन सहकारी समिति चायल के किसानों ने हाल ही में सात ...