प्रयागराज, फरवरी 11 -- महाकुम्भ के सेक्टर सात स्थित सेवाज्ञ संस्थानम् के शिविर में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन मंगलवार को हुआ। इसमें समाज एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका, संगठन की एकात्मकता और आध्यात्मिकता के महत्व पर गहन चर्चा की गई। मुख्य वक्ता मिथिलेश नंदिनी शरण ने युवाओं को दैनिक जीवन में अनावश्यक गतिविधियों को हटाने, डिजिटल वेल बीइंग को अपनाने और आध्यात्मिक चिंतन को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। कहा कि भारत की समस्याओं को केवल तर्कशीलता से नहीं, बल्कि आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भी हल करने की आवश्यकता है। केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य माधव कुमार ने संगठन के कार्यक्रमों और गतिविधियों का परिचय दिया। मुख्य अतिथि आचार्य रामकृष्ण चौधरी ने कहा कि युवा वही है, जो अपने दायित्व को समझता है और उसे निभाने की क्षमता रखता है।...