रांची, अगस्त 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। फ्रेंड्स कॉलोनी, पंडरा के रांची दरबार बैंक्वेट हॉल में रविवार को पाजेब और आसरा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 'देश मेरा रंगीला कार्यक्रम हुआ। इसमें 250 कलाकारों ने देशभक्ति आधारित कार्यक्रम पेश किए। दीपक कुमार की नॉन स्टॉप प्रस्तुति तुझे नमामि हो तथा जागा हिंदुस्तान ने सभागार को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर के दृश्यों को जीवंत करते हुए जेएफटीए के कलाकारों ने राजीव सिन्हा के निर्देशन में कार्यक्रम पेश किया। कोरियोग्राफर दीपक पांडे ने गंगा अवतरण नामक मनमोहक प्रस्तुति दी। डॉस हब से अरुण राम के 41 छात्र-छात्राओं एक साथ ने ऐसा देश है मेरा नाम की बेजोड़ प्रस्तुति दी। इसके अलावा अन्य कलाकारों की प्रस्तुतियां हुईं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पंडरा थाना प्रभारी मनीष गुप्ता, प्रवीण दीक्षित, ...