नई दिल्ली, जून 20 -- स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने हाल ही में एक इवेंट में आमिर खान समेत तारे जमीन पर की स्टार कास्ट को रोस्ट किया। इस इवेंट का वीडियो हर्ष हुजराल ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में हर्ष गुजराल कहते हैं कि वो इवेंट में कॉमेडियन की हैसियत से नहीं बल्कि तारे जमीन के फैन की हैसियत से आए हैं। हर्ष गुजराल ने इस दौरान आमिर खान को उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर रोस्ट किया।हर्ष गुजराल ने आमिर खान को किया रोस्ट हर्ष गुजराल ने आमिर खान से कहा, "सर, आपको पता नहीं होगा, हम लोगों ने एक बार ऑनलाइन भी बात की है। लाल सिंह चड्ढा प्रमोट की थी आपने इंफ्लुएंसर्स के साथ। हां.उसका आपको कुछ याद नहीं होगा।" आमिर खान भी हर्ष गुजराल की बात सुनकर खुद की हंसी नहीं रोक पाते हैं। View this post on Instagram A post shared by Hars...