मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- कांटी। भाजपा पश्चिमी जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का देश को सशक्त बनाने में अहम योगदान है। भारत की आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए प्राणों का बलिदान देनेवाले राष्ट्रवादी योद्धा थे। वे भाजपा जिला कार्यालय में सोमवार को जयंती कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने जो सपना देखा था, उसे नरेंद्र मोदी सरकार पूरा कर रही है। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर हुई। इस मौके पर जिला महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी सम्राट कुमार, महामंत्री प्रभु कुशवाहा, उपेंद्र पासवान, रामनरेश मालाकार, केशव चौबे, रंजीत सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव, विकास चौबे, अजय श्रीवास्तव, केदार सहनी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...