शाहजहांपुर, अगस्त 15 -- शाहजहांपुर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जय भारत संस्था ने अटल ऑडिटोरियम में 'देश के शहीदो तुम्हें प्रणाम समारोह का शानदार आयोजन किया। नगर के 15 विद्यालयों की टीमों ने कारगिल युद्ध, ए मेरे वतन के लोगों समेत देशभक्ति गीतों पर मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। लोकप्रिय 'जय भारत क्विज में बच्चों ने सैकड़ों पुरस्कार जीते। मुख्य अतिथि एडीएम रजनीश मिश्रा और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजीलाल ने विजेताओं को सम्मानित किया। अध्यक्ष राजीव कृष्ण अग्रवाल ने विद्यालयों का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...