बागेश्वर, नवम्बर 5 -- राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती समारोह) के अवसर पर जिला प्रशासन एवं सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को आईटीआई कांडा में कॅरियर काउंसलिंग मेला एवं कौशल विकास गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के आमंत्रित विशेषज्ञों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को कौशल विकास और कॅरियर निर्माण से संबंधित उपयोगी जानकारी प्रदान की तथा उनका मार्गदर्शन किया। मेले में जनपद के पॉलिटेक्निक, आईटीआई, महाविद्यालयों एवं विभिन्न माध्यमिक व उच्च शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी ने युवाओं से ऐसे आयोजनों का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवा देश एवं राज्य के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। इस अवसर पर उन्होंने सभी को...