प्रयागराज, मई 10 -- प्रयागराज, संवाददाता। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक शनिवार को विकास भवन में पूर्व मंडालयुक्त आरएस वर्मा की अध्यक्षता में हुई। सभी सदस्यों ने एक स्वर से आतंकवाद के खिलाफ हुई सेना की कार्रवाई की प्रशंसा की। आरएस वर्मा ने कहा कि हम सभी पेंशनर्स सरकार से अपील करते हैं कि पेंशनर्स जिस लायक भी हों सरकार को नि:शुल्क अपनी सेवा देने को तैयार हैं। इसी क्रम में 80 वर्ष से अधिक आयु के तीन पेंशनर्स एलएन गुप्ता, दिनेश सिंह और रणजीत सिंह को माला, शाल, मोमेंटो, गीता और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन की मैगजीन ज्योतीक दशम किरण और डायरेक्टरी का भी वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...