नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश का गु्स्सा उबाल पर है। पूरे देश पाकिस्तान से इस हमले का बदला लेने की भावनाएं उमड़ रही हैं। केंद्र सरकार भी पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले ले रही है। लेकिन इस मामले ने अब राजनीति को भी तेज कर दिया है। शिवसेना उद्दव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को तंज कसते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई इस तस्वीर के कैप्शन में राउत ने लिखा, "आज देश को इंदिरा गांधी बहुत याद आ रही हैं! जय हिंद!" राउत का यह तंज प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर माना जा रहा है। हालांकि यह तंज इसलिए भी चर्चा का विषय बन जाता है क्योंकि शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे को गांधी परिवार और कां...