पटना, दिसम्बर 5 -- 'देशी कट्टा' फिल्म के निर्माता आनंद कुमार राजापान को एक परिवाद मामले में नियमित जमानत मिली है। पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति रूद्र प्रकाश मिश्रा ने अभियुक्त की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद जमानत दी। निचली अदालत में बेल बांड दाखिल करने पर वह जमानत पर जेल से मुक्त हुए। सिविल कोर्ट के मजिस्ट्रेट की अदालत से उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ था। इसी के आधार पुलिस ने अभियुक्त आनंद कुमार को 28 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। देशी कट्टा फिल्म के निर्माण के दौरान राजस्थान के जयपुर के रहने वाले व्यवसायी प्रशांत कुमार पोद्दार से रुपये लेने का आरेाप था। उन्होंने पैसा वापसी को लेकर तीन परिवाद मुकदमा दायर किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...