मधुबनी, मई 16 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने गुरुवार को कहा कि लालू प्रसाद यादव देश भर में न सिर्फ धर्मनिरपेक्ष के, बल्कि सामाजिक न्याय के प्रतीक हैं। हमारे नेता ने बाबा साहब, जेपी-लोहिया, कर्पूरी, परियार, जगदेव बाबू के गाड़ी को बढ़ाया। समाज के अंदर से बराबरी, छुआ छूत, ऊंच नीच और भेदभाव को खत्म कराया। गुरुवार को स्थानीय जयसवाल भवन में सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम के तहत आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। पूर्व विधायक प्रो. उमाकांत यादव,अरूण सिंह कुशवाहा, जिला पार्षद जयकिशोर यादव, विष्णुदेव भंडारी, लालबाबू राय, राम अयोध्या यादव सहित अन्य विधानसभा क्षेत्र, केंद्रीय, प्रदेश और जिला संगठन के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में आयोजित समारोह में सन् 1990 से पहले और उसके बाद सामंती लोगों के स्तर स...