अल्मोड़ा, जुलाई 11 -- अल्मोड़ा। नगर में राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ की बैठक हुई। बैठक में संघ के आय व्यय की जानकारी दी। दृष्टिबाधितों ने पेंशन 9000 रुपये करने और स्वास्थ सुविधाओं में इजाफा करने आदि की मांग की। राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ की बैठक शुक्रवार को जयपुर भवन में हुई। बैठक में दृष्टिबाधितों ने कहा कि उन्हें पेंशन नाम मात्र की मिल रही हैं। रोडवेज बसों में आरक्षित सीट तय होने के बाद भी सीट और परिचालकों का सहयोग नहीं मिलने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...