नई दिल्ली, जनवरी 24 -- इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल बीते दिनों अपनी शादी टूटने को लेकर काफी सुर्खियों में रहें। दोनों की शादी टूट हुआ दो महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन अभी भी पलाश लगातार विवादों में घिरे हुए हैं। बीते दिनों पलाश पर एक्स मंगेतर के दोस्त और एक्टर-डायरेक्टर विद्यान माने ने 40 लाख रुपये का फ्रॉड करने का भी आरोप लगाया था और दावा किया कि पैसे लेकर उन्होंने फिल्म नहीं बनाई। जिसके बाद महाराष्ट्र के सांगली में सिंगर के खिलाफ शिकायत भी दर्द कराई। यही नहीं माने ने ये भी बताया कि उस रात आखिर क्या हुआ था।दूसरी औरत के साथ बिस्तर पर रंगे हाथों पकड़ा 'हिंदुस्तान टाइम्स' से बात करते हुए, 34 साल के माने बताते हैं, 'मैं 23 नवंबर, 2025 उस शादी में मौजूद था। जब उसे एक दूसरी औरत के साथ बिस्तर पर रंगे हाथों पकड...