बुलंदशहर, अगस्त 18 -- पंडित दीन दयाल राजकीय मॉडल विद्यालय में तैनात एक शिक्षक ने जाति प्रमाण पत्र में बड़ा खेलकर नौकरी प्राप्त कर ली। मामले में शिकायत होने के बाद शिक्षक के खिलाफ जांच शुरू हुई तो पूरा काला चिट्टा खुल गया। डीआईओएस ने बरेली डीएम को प्रमाण पत्र को निरस्त करने के लिए पत्र लिखा है। उधर, राजकीय के अपर शिक्षा निदेशक ने शिक्षक केंद्रपाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। शिक्षक द्वारा कूटरचित दस्तावेजों से विभाग में नौकरी पाई है तो उसे बर्खास्त भी किया जा सकता है। बरेली के बहेड़ी स्थित दौलतपुर निवासी केंद्रपाल सिंह का चयन राजकीय स्कूलों में हुई भर्ती में एलटी ग्रेड में अंग्रेजी के पद पर हुआ था। वर्ष 2019 में उसने बरेली सदर तहसील से धनगर जाति का प्रमाण पत्र बनवाया था जो एससी में आती है। जबकि शिक्षक ओबीसी में गडरिया जाति से है...