मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कुढ़नी में दुष्कर्म के बाद गला रेतने से गंभीर बच्ची से मिलने बुधवार को राजद का प्रतिनिधिमंडल एसकेएमसीएच पहुंचा। राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि बच्ची को इंसाफ नहीं मिला तो सड़क पर उतरेंगे। उन्होंने अधीक्षक प्रो. (डॉ.) विभा कुमारी से बात की। उन्होंने पीड़िता को हरसंभव इलाज और उसके स्वास्थ्य की निगरानी का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आए दिन हत्या व दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं, जो सरकार की विफलता को दर्शाता है। कांटी विधायक इसराइल मंसूरी ने कहा कि यह अमानवीय घटना है। मीनापुर विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने सरकार से बच्ची के बेहतर इलाज के लिए उच्च श्रेणी के अस्पताल में भर्ती करवाने की मांग की है। बोचहां विधायक अमर पासवान ने कहा कि सरकार अचेत अवस्था में है। महिला राजद अध्यक्ष हरप...