नई दिल्ली, जनवरी 11 -- एक्ट्रेस नुपुर सेनन ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन संग शादी कर रही हैं। नुपुर की हल्दी-संगीत के फंक्शन में उनकी बहन कृति ने खूब ठुमके लगाए और दोनों बहनों का लुक भी खूब वायरल हुआ। नुपुर ने अपने लगभग फंक्शन में लहंगा पहना लेकिन अलग स्टाइल में। अगर आप भी शादी के फंक्शन में अलग और सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं, तो नुपुर सेनन के कुछ आउटफिट्स से फैशन आइडिया ले सकती हैं। नुपुर वेस्टर्न से लेकर एथनिक तक के ड्रेसेस को बखूबी कैरी करती हैं और डिफरेंट स्टाइल फ्लॉन्ट करती हैं। चलिए आपको नई दुल्हनिया के खास लुक्स दिखाते हैं।गुलाबी लहंगा गुलाबी रंग हर फंक्शन की शान होता है। गुलाबी रंग में कई शेड्स आते हैं, जिन्हें आप चुन सकते हैं। नुपुर ने हल्के रंग के गुलाबी लहंगे को चुना है और इसे स्टाइल किया है। उन्होंने लहंगे के साथ फ्र...