अल्मोड़ा, मई 12 -- दुग्ध उत्पादक समिति और सचिवों की सोमवार को ताड़ीखेत में बैठक हुई। लोगों ने सभी दुग्ध समितियों को एक साथ पशु आहार वितरित करने और पशु दवाइयों को समय पर उपलब्ध कराने की मांग की। ग्वेल मंदिर प्रांगण में हुई बैठक में आनंद सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में उत्पादकों और समितियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि महीने में सभी समितियों को एक साथ पशुआहार वितरित किया जाए। पशु औषधियों की समय पर उपलब्धता हो। बैठक में पशुओं के प्राथमिक उपचार की दवाएं दुग्ध संघ से दिलवाने की मांग जोर शोर से उठी। कहा कि हेड लोड दूरी सर्वेक्षण प्रमाण पत्र बार-बार मांगे जा रहे हैं। जो ठीक नहीं हैं। पशुआहार में सचिवों को 15 रुपए कमीशन और समितियों को पांच रुपये प्रति 25 किलो लाभ देने की मांग उठी। दुग्ध पर्यवेक्षकों की नियुक्ति मानकों के अनुसार...