लखनऊ, जून 9 -- मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि 'दीदी की रसोई के समान प्रेरणा कैंटीन को स्कूलों के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्रों में भी विस्तारित किया जाए। उन्होंने विभिन्न विभागीय योजनाओं के साथ समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया ताकि कार्यक्रम का प्रभाव और बढ़ाया जा सके। मुख्य सचिव ने सोमवार को लखपति दीदी कार्यक्रम के अंतर्गत गठित राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में ये बातें कहीं। उन्होंने महिलाओं को लखपति बनाने के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की सराहना की। बैठक में यूपीएसआरएलएम की मिशन निदेशक दीपा रंजन ने बताया कि अब तक 17.09 लाख महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं। 49,800 दीदियों को एकीकृत कृषि क्लस्टर (आईएफसी) से जोड़ा जा रहा है। 5,000 दीदियों को मधुमक्खी पालन, 2,500 को रेशम पालन, और 2,000 को मत्स्य पालन से जोड़ा गया। 20,000 दीदियों को...