अल्मोड़ा, जुलाई 8 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा को लेकर सोमवार को बैठक हुई। डीएम ने अधिकारियों को दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हीलचेयर, डोली आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। डीएम आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में 'डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमेटी ऑन एक्सेसिबल इलेक्शन की बैठक हुई। बैठक में दिव्यांग मतदाताओं को सुलभ निर्वाचन वातावरण उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि जिले में कुल 6005 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हैं। डीएम ने कहा कि कोई भी पात्र दिव्यांग मतदाता मतदान से वंचित न रहे। फॉर्म-6 के माध्यम से नाम जोड़ने की प्रक्रिया को प्राथमिकता से पूरा करें। समाज कल्याण विभाग से पेंशन प्राप्त करने वाले दिव्यांगजनों के डेटा का मिलान करते हुए उनकी सूची तैयार की जाए। दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, ...