नई दिल्ली, मई 21 -- दिव्यांग एथलीटों के लिए काम करने वाली राधिका ओझा को नेशनल स्पोर्ट्स एक्सिलेंस कम्यूनिटी ट्रेलब्लेजर अवॉर्ड 2025 से नवाजा गया है। यह सम्मान परंपरागत सीमाओं से परे जाकर खेल को बढ़ावा देने, एथलीटों के लिए मौके देने जैसे योगदान के लिए दिया जाता है। ओझा ने इस सम्मान पर खुशी जताते हुए कहा है कि उनके लिए यह बहुत ही खास है। वह दिव्यांग एथलीटों के लिए पिछले 3-4 वर्ष से काम कर रही हैं। वह अगले 5 सालों में देशभर में दिव्यांग एथलीटों के लिए लचीला और समावेशी माहौल तैयार करना चाहती हैं। सोमवार को अवॉर्ड से नवाजे जाने के बाद राधिका ओझा ने कहा, 'आज का इवेंट मेरे लिए बहुत स्पेशल है क्योंकि मैंने जो अवॉर्ड हासिल किया है, वह ऐसे चीज के लिए है जो मेरे दिल के बहुत ही करीब है। हमारे समाज में दिव्यांगों के लिए एथलेटिक्स और स्पोर्ट्स में और ज...