मधुबनी, अक्टूबर 31 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। स्वचालित कविगोष्ठी की मासिक साहित्यिक गोष्ठी प्रो. जेपी सिंह के आवासीय परिसर में हुई। गुरुवार देर शाम तक चली गोष्ठी में दर्जन भर कवियों ने अपनी कविताएं सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। कवियित्री अनामिका चौधरी की अध्यक्षता एवं उदय जायसवाल के संचालन में हुई गोष्ठी में कवि-कथाकार रेवती रमण झा को मैथिली सृजन दरभंगा अकादमी की ओर से मिलने वाले सम्मान माला झा मैथिली सृजन सम्मान- 2025 के लिए अग्रिम बधाई दी गई एवं सभी साहित्यकारों ने अपने-अपने उद्गार व्यक्त किए। अनामिका चौधरी की रचना 'जलता दीपक' से की गई जो दीपावली की विशेषता को दर्शा रहा था। नरेंद्र नारायण सिंह निराला की रचना 'वो कौन थी ? वो थी अविरल गोदावरी' ने मिथिला चित्रकला एवं सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के विषय में चिंता एवं उसकी महत्वता पर प्रकाश डाला। ...