बुलंदशहर, नवम्बर 20 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई ब्लॉक लखावटी के संविलयन विद्यालय औरंगाबाद में टीईटी के विरोध में 5 दिसंबर को दिल्ली रामलीला मैदान में होने वाली महारैली को लेकर गुरुवार को शिक्षकों की बैठक आहूत की गई। बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने सभी शिक्षकों से 5 दिसंबर को अधिक से अधिक संख्या में महारैली में पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि वर्ष 2011 से पहले नियुक्त शिक्षक शिक्षिकाओं को टीईटी अनिवार्यता अनुचित है। क्योंकि 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षक शिक्षिकाओं को उस समय की अहर्ता के आधार पर ही नियुक्ति की गई थी। केन्द्र सरकार को उच्च न्यायालय के आदेश पर हस्तक्षेप करना चाहिए। लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा टीईटी अनिवार्यता प्रकरण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। टेट की अनिवार्यता समाप्त करने के लिए 5 दिसम्बर को रा...