नई दिल्ली, जनवरी 3 -- तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी की ओर से चुनाव आयोग पर दिए बयान से हंगामा मचा हुआ है। केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने इसे लेकर शनिवार को टीएमसी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'अभिषेक बनर्जी जब इलेक्शन कमीशन गए थे तो चुनाव आयुक्त नें उन्हें वोटर लिस्ट के संशोधन के बारे में बताया। यह देखने के बाद से उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है क्योंकि वे ऐसी बहुत सारी बातें कर रहे हैं। वह एक बार दिल्ली गए थे और चप्पल छोड़ भागकर आए हैं। इनके साथ ऐसा ही होने वाला है। दिल्ली पुलिस तो लठ्ठ बजाने वाली है, पश्चिम बंगाल की तरह नहीं है कि टेबल के नीचे जाकर छिप जाएगा।' यह भी पढ़ें- 4 साल की देरी, बढ़ती जा रही बुलेट ट्रेन की लागत; 2 लाख करोड़ के पास पहुंचा खर्च सुंकात मजूमदार ने कहा कि अभिषेक बनर्जी चाहे जितनी भी यात्रा कर लें, वैनिश तो ...