नई दिल्ली, जून 8 -- दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL 2025 अच्छा नहीं गुजरा। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले 6 में से पांच मैच जीते थे, लेकिन टीम फिर भी प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई। ऐसे में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया है कि दिल्ली कैपिटल्स को आने वाले सीजन से पहले किस-किस खिलाड़ी को रिलीज कर देना चाहिए। आकाश चोपड़ा ने ये भी कहा है कि फाफ डुप्लेसिस के फ्यूचर को लेकर भी दिल्ली कैपिटल्स को चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीसी के उपकप्तान नहीं बने रह सकते, भले ही उन्हें रिटेन किया जाए। दिल्ली कैपिटल्स ने 14 मैचों में 15 पॉइंट्स हासिल किए थे और टीम पांचवें स्थान पर थी। अक्षर पटेल ने ज्यादातर मैचों में कप्तानी की, लेकिन आखिरी दो मैचों में फाफ डुप्लेसिस कप्तान थे, क्योंकि अक्षर पटेल फिट नहीं थे। अपने...