नई दिल्ली। एएनआई, मई 17 -- आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में नौकरशाहों के ट्रांसफर को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। भारद्वाज ने आरोप लगाया कि 'आप' सरकार के दौरान जानबूझकर जनहित की योजनाओं को रोकने वाले शीर्ष नौकरशाहों को अब जेल जाने से बचाने के लिए दिल्ली से बाहर भेजा जा रहा है। 'आप' नेता ने कहा कि फाइनेंस सेक्रेटरी ए.सी. वर्मा और हेल्थ सेक्रेटरी दीपक कुमार ने पेंशन और सैलरी से लेकर स्वास्थ्य योजनाओं तक कई अहम प्रोजेक्ट को रोक दिया था, जिससे दिल्ली के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अब जब भाजपा सत्ता में है, तो उन्हीं अधिकारियों को कानूनी बंधन का सामना करना पड़ रहा है। वो अफसर या तो उस फंड को क्लियर करें जिसे उन्होंने एक बार रोक दिया था, या फिर जेल जाने का जोखिम उठाएं। इस...