दिल्ली, जून 2 -- दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगातार बुलडोजर ऐक्शन चालू है। ओखला से लेकर जंगपुरा तक कई घरों पर बुलडोजर से घरों को तोड़ने की तैयारी चल रही है, तो कई घरों को जमींदोज कर दिया गया है। इस दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो सामने आया है। केजरीवाल का यह वीडियो दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले का है। वीडियो में केजरीवाल दिल्ली के लोगों को चेतावनी देते हुए कह रहे हैं कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार आ गई तो सारी झुग्गियां ये 6 महीने में तोड़ देंगे। बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में अवैध निर्माण पर रेखा गुप्ता सरकार का बुलडोजर ऐक्शन जारी है। इस दौरान सैकड़ों अवैध घरों को बुलडोजर चलाकर जमींदोज किया जा चुका है। दिल्ली के ओखला, जामिया नगर के साथ ही जंगपुरा इलाके में भी सैकड़ों घरों को अवैध अतिक्रमण बताते हुए ...