मधुबनी, मई 24 -- हरलाखी/जयनगर/बेनीपट्टी, हिटी। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सहायक निबंधन निर्वाचक पदाधिकारी सह बीडीओ रविशंकर पटेल ने प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ के लिए शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय उमगांव में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां प्रशिक्षक के रूप में शैलेन्द्र झा, राकेश शुक्ला, राजेश चन्द्र झा व हरेकृष्ण ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे। बीडीओ ने बताया कि आगामी चुनाव से संबंधित सभी कर्मी व अधिकारी पूरी तरह से अपने अपने दायित्यों का निर्वहन करेंगे। चुनाव संबंधी किसी भी कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे। प्रशिक्षकों ने आगामी चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची को त्रुटि रहित एवं अधिक उपयोगी बनाने को लेकर प्रशिक्षण दिया। जिसमें 80 वर्ष व अधिक उम्र के मतदाताओं का सत्यापन, 18 वर्ष के मतदाताओं की संख्या बढ़ाना एवं मतदाताओं क...