गिरडीह, अप्रैल 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा के द्वारा बुधवार को नगर भवन गिरिडीह में भामाशाह जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बालगोविंद साहू और संचालन महासचिव धर्म प्रकाश ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत आतिथियों तथा पदाधिकारियों ने दानवीर भामाशाह के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ढुल्लू महतो, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उमा चरण प्रसाद साहू, महासचिव धर्म प्रकाश जिला अध्यक्ष बालगोविंद साहू, श्याम प्रसाद, उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू, हरगौरी साहू, श्याम सुन्दर साहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया। मौके पर जिला अध्यक्ष बालगोविंद साहू ने कहा कि हमें समाज को मजबूत करना है तथा दानवीर भामाशाह के ...