बुलंदशहर, अगस्त 12 -- सोमवार को दयावती दीवान सिंह शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दही- हांडी फोड़ने का कार्यक्रम बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि नितिन गर्ग व अन्य अतिथियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की आरती की गई। प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता द्वारा अतिथियों का परिचय करा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सतीश चंद्र गर्ग ,राजकुमार वर्मा,आर.पी. अग्रवाल,अरविंद दीक्षित,विजेंद्र शर्मा, राजा बाबू उपस्थिति रहे। मधुसूदन दल,कन्हैया दल, गोपाल दल,चितचोर दल, गोविंदा दल के द्वारा दही- हांडी को फोड़ने का कार्य किया गया।दही हांडी में प्रथम स्थान पर चितचोर दल रहा । जिसके प्रमुख आचार्य चंद्रपाल सिंह रहे । इस अवसर पर वाणिज्य एवं विज्ञान प्रदर्श के विजेताओ को पुरस्कार भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने राधा और राधा-...