अल्मोड़ा, अगस्त 31 -- अल्मोड़ा। एसएसजे विवि के गणित विभाग के सभागार में आगामी दस वर्षीय आईडीपी परियोजना के प्रस्ताव को लेकर बैठक हुई। बैठक में कुलपति ने आईडीपी के दस-वर्षीय परियोजना के ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। बैठक में कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने आईडीपी के सभी समितियों के अध्यक्षों और चैप्टर कंपाइलेशन कमेटी की बैठक आयोजित की। आईडीपी के दस वर्षीय परियोजना को लेकर चर्चा की। प्रत्येक बिंदु पर सावधानती बरतते हुए ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि ड्राफ्ट को अंतिम रूप देकर निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत करें। यहां कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. सुशील कुमार जोशी, परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, डीएसडब्ल्यू प्रो. शेखर चन्द्र जोशी, डीन शैक्षिक प्रो. अनिल कुमार यादव, प्रो. हरीश चंद्र जोशी,...