वाराणसी, जुलाई 23 -- वाराणसी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में बिजलीकर्मियों ने मंगलवार को भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य भवन के सामने प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने 10 मिनट की ट्रिपिंग पर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक और वाराणसी के मुख्य अभियंता की कार्रवाई को उत्पीड़न बताया। वक्ताओं ने कहा कि बिजली का प्रस्तावित निजीकरण, विद्युत दरों में बेतहाशा व़ृद्धि को लेकर, प्रबन्ध निदेशक पश्चिमांचल और वाराणसी के मुख्य अभियंता की ओर से 5-10 मिनट की बिजली ट्रिपिंग को कारण बताकर कार्रवाई की जा रही है। इससे बिजलिकर्मियो में आक्रोश है। उन्होंने मांग की कि दिसम्बर 2022 में हुए समझौते का पालन हो। मार्च-2023 के समझौते के अनुपालन में समस्त कार्रवाई वापस ली जाएं। बाहर किए गए संविदा कर्मचारियों को ब...