कन्नौज, दिसम्बर 25 -- छिबरामऊ। कोतवाली क्षेत्र के कसाबा गांव में आजाद समाज पार्टी कांशीराम का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। आयोजक गुलाम वारिस ने सभा को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आगामी चार फरवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर आजाद कसाबा पहुंचेंगे। इस घोषणा से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया और सभी ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ ने केंद्र व प्रदेश की वर्तमान सरकारों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा शासन में दलित, पिछड़े एवं अल्पसंख्यक समाज के लोग लगातार उत्पीडऩ का शिकार हो रहे हैं। थानों और पुलिस चौकियों में इन समाजों के लोगों को बेवजह...