नई दिल्ली, जुलाई 13 -- बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की साल 2024 में आई फिल्म स्त्री-2 ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की लगभग सभी फिल्मों के अच्छा रिस्पॉन्स मिलता रहा है, लेकिन इनमें भी 'स्त्री' मूवी को लेकर फैंस का क्रेज अलग ही लेवल पर रहा है। राजकुमार राव से जब एक हालिया इंटरव्यू में पूछा गया कि मैडॉक के हॉरर यूनिवर्स की किस फिल्म में वह आगे नजर आएंगे और स्त्री-3 कब आने वाली है तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने थोड़ा संकोच करते हुए कुछ ऐसे सीक्रेट रिवील किए जो फैंस का एक्साइटमेंट डबल कर देंगे।स्त्री-3 को लेकर क्या बोले राजकुमार राव राजकुमार राव ने कहा, "मुझे लगता है कि अभी इसका जवाब देना बहुत जल्दबाजी होगी और मैं इसका जवाब देने के लिए सही आदमी नहीं हूं। लेकिन 'स्त्री-3' बिलकुल बनेगी, 1000% बनेगी। ठीक किस वक्त पर...