अल्मोड़ा, मई 15 -- अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। मानसून काल को देखते हुए डीएम आलोक कुमार पांडेय ने गुरुवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बताया कि इस बार अधिक बारिश का अनुमान है। ऐसे में आपदा से राहत बचाव के लिए लोगों को अलर्ट करना जरूरी है। इसके लिए थाना-तहसीलों में आपदा चेतावनी के लिए सायरल लगाए जाएंगे। डीएम ने कहा कि तहसील स्तर पर खोज और बचाव से जुड़े उपकरणों को दुरुस्त कर लें। निर्देश दिए कि सिविल डिफेंस मॉकड्रिल कराई जाए, जिससे आपदा की वास्तविक स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया की जा सके। उन्होंने लोनिवि को निर्देश दिए कि वह जिले की सड़कों की स्थिति की निगरानी रखे और बंद कलमठ की समय कर लें। सभी आपदा नियंत्रण कक्ष पूरी तरह सक्रिय रहेंगे और संबंधित सभी मोबाइल नंबर चालू स्थिति में हों। बताया कि अब तक 1204 ट्रेनी, जिनमें आईटीआई...