प्रयागराज, मई 14 -- मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में आयुर्वेद के जन्मदाता भगवान धनवंतरि, शल्य चिकित्सा के प्रणेता आचार्य सुश्रुत और आयुर्वेद के अधिष्ठाता महर्षि चरक की प्रतिमाओं का अनावरण बाल रोग विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव शरण ने किया। इस अवसर पर डॉ. राजीव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में मनीषियों की त्रिमूर्ति की स्थापना एक महत्वपूर्ण कड़ी है। संयोजक व फार्माकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. राकेश चंद्र चौरसिया ने किया कि यह प्रदेश का पहला मेडिकल कॉलेज है जहां चिकित्सा शास्त्र के आचार्यों की प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं। यह प्रतिमाएं त्रिवेणी के स्वरूप हैं। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के तहत मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित तीन भव्य द्वार का नाम गंगा, यमुना और सरस्वती के नाम पर है। कॉलेज परिसर में प्रतिमाओं की स्थापना से भावी चिकित्सक देश के ...