नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- नोएडा में करीब 20 साल पहले सामने आए सनसनीखेज निठारी हत्याकांड में मारे गए बच्चों के परिवारों ने पूछा है कि अगर उनके बच्चों को सुरेंद्र कोली और मोनिंदर सिंह पंढेर ने नहीं मारा था, तो क्या फिर उन्हें किसी 'भूत' ने मारा था। उन्होंने यह सवाल मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले के एकमात्र दोषी सुरेंद्र कोली को आरोपों से बरी किए जाने के बाद पूछा, और उसकी रिहाई पर सवाल उठाए। कोली को एक ऐसे मामले में बरी किया गया, जिसमें वह उम्रकैद की सजा काट रहा था। उस पर आरोप था कि उसने इन बच्चों की हत्या उस वक्त की थी, जब वह निठारी में रहने वाले व्यवसायी मोनिंदर सिंह पंढेर के घर में घरेलू सहायक के रूप में काम करता था। इस मामले में मंगलवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक मृत बच्चे के पिता ने कहा, 'हमें बहुत दुख हुआ था जब पंढेर (...