गुरुग्राम। गौरव चौधरी, नवम्बर 3 -- गुरुग्राम पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। अपराध शाखा सेक्टर-17 की टीम ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 'तोता' गैंग के 3 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी अवैध हथियारों के बल पर बड़ी लूटपाट और फिरौती जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अवैध पिस्टल, एक देशी कट्टा, सात जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल होने वाली एक कार बरामद की है। अपराध शाखा सेक्टर-17 को रविवार को विशेष सूत्रों से सूचना मिली कि कुछ अपराधी अवैध हथियारों के साथ सेक्टर-37 क्षेत्र में सक्रिय हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने पावर हाउस सेक्टर-37 के पास जाल बिछाकर मौके से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान 4 वर्षीय सुनील उर्फ...