नई दिल्ली, अगस्त 1 -- कहते हैं लाइफ में अगर एक सच्चा दोस्त मिल जाए, तो जिंदगी का सफर कुछ आसान हो जाता है। एक सच्चा दोस्त वही होता है जो आपके हर उतार-चढ़ाव में साथ खड़ा होता है, बिना आपको जज किए। दोस्ती के रिश्ते की एक और खूबसूरत बात है कि खून के रिश्तों की तरह ये भगवान का दिया हुआ नहीं, बल्कि हमारा अपना बनाया हुआ होता है। इसमें बिना किसी स्वार्थ, लोभ, लालच के सामने वाले से हम उम्र भर का साथ मांगते हैं। इसी खूबसूरत रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल अगस्त के पहले संडे को मनाया जाता है, फ्रेंडशिप डे। इस दिन को और खास बनाने के लिए कम से कम आप अपने दोस्तों को मैसेज भेजकर उनका दिन बना सकते हैं। यहां देखें फ्रेंडशिप डे से जुड़े टॉप हिंदी मैसेज और शायरियां। 1) तेरे बिना जिंदगी अधूरी सी लगे, तेरे साथ हर पर प्यारा लगे, ऐ दोस्त तू हमेशा यूं ही ...