नई दिल्ली, मई 20 -- लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच काफी इंटेंस रहा। इस दौरान एसआरएच के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और एलएसजी के गेंदबाज दिग्वेश राठी के बीच बहस भी हुई। इसके वीडियो को गौर से देखने पर पता चल रहा है कि अभिषेक शर्मा ने दिग्वेश राठी को इशारों-इशारों में धमकी भी दी थी। वीडियो में अभिषेक शर्मा अपने सिर पर पीछे की तरफ चोटी पकड़ने का इशारा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स का दावा है कि अभिषेक शर्मा दिग्वेश से कह रहे हैं कि तेरी चोटी पकड़कर मारूंगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्या है पूरा मामलायह पूरा मामला उस वक्त का है जब दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा को कैच आउट कराया। सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। यह ओवर दिग्वेश राठी फेंक रहे थे। शार्दूल ठाक...