ग्वालियर, दिसम्बर 8 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नए साल की शुरुआत से पहले ही उन तमाम लोगों के चेहरे पर तब एक बड़ी खुशी देखी गई, जब उनके गुम हुए मोबाइल उनके सामने आए। ग्वालियर पुलिस की साइबर सेल ने उन लोगों के खोए फोन ढूंढकर उनके चेहरे पर खुशी लौटने का काम किया है। 'तेरा तुझको अर्पण' अभियान के तहत ग्वालियर पुलिस ने दिसंबर माह में CEIR पोर्टल रिकॉर्ड के मुताबिक 736 मोबाइल फोन खोज निकाले हैं, जिनकी कीमत 01 करोड़ 82 लाख रुपये कीमत के करीब है। कुल मिलाकर पुलिस ने साल 2025 में अब तक 3 करोड़ 72 लाख रुपये कीमत के 1503 मोबाइल फोन ढूंढ निकाले हैं। पुलिस को प्राप्त हुए मोबाइलों को एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव और साइबर सेल ने उन लोगों को वितरित किया, जिनके द्वारा मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन साइबर सेल को दिए गए थे। इन आवेदकों में रिटायर्ड आर्मी मैन, कि...