अल्मोड़ा, नवम्बर 11 -- बयेड़ी पेयजल पंपिंग योजना का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर धूराफाट में ग्रामीणों का आंदोलन जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि स्थायी समाधान होने के बाद ही वह लोग अनशन समाप्त करेंगे। धूराफाट में किसान विकास संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीण 18 दिनों से बयेड़ी में क्रमिक अनशन कर रहे हैं। 36 ग्राम सभाओं के लिए निर्माणाधीन बयेड़ी पेयजल पंपिंग योजना का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। किसान विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूरन चंद्र पांडेय का कहना है कि चार साल बाद भी योजना का कार्य पूरा नहीं हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि इस योजना के लिए ग्रामीणों को कई बार आंदोलन पर बैठना पड़ा, लेकिन लिखित आश्वासन देकर ग्रामीणों का आंदोलन तुड़वा लिया गया, लेकिन ग्रामीण इस बार यह गलती नहीं करेंगे। कहा क...